MAHESH MAURYA, CANDIDATE FOR THE BHADOHI CONSTITUENCY, UP ASSEMBLY, 2022

Mahesh Maurya, Bhadohi District President of Swarna Bharat Party, is contesting the Bhadohi Assembly seat in the forthcoming 2022 Assembly elections in UP.

 महेश कुमार, प्रत्याशी - भदोही विधानसभा क्षेत्र

ईमेल - rtcmahesh01@gmail.com
फोन नंबर- +918737843390
फेसबुक लिंक- https://www.facebook.com/profile.php?id=100007463418994


शिक्षा - हाईस्कूल और इंटर साइंस साइड से किया और काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी से मैंने B.Sc. Mathematics से सेकंड ईयर तक किया उसके बाद बीच में मैंने वहां की अव्यवस्था को देखकर  स्थगित कर दिया उसके बाद मैंने सेल्स के लिए कई कंपनियों में भी काम किया मैंने इलाहाबाद में एग्जाम पास ऐप में सेल्स का काम किया उसी दौरान मैंने कंप्यूटर में ट्रिपल सी का भी पढ़ाई की फिर उसके बाद ,मैंने देश की दुर्दशा को देखते हुए इसके बदलाव के लिए सोचने लगा फिर मैंने जानकारी के लिए 2017-2018  में मैंने B.A. राजनीतिक शास्त्र शिक्षा शास्त्र और हिंदी से किया मेरा 2021 में बीए कंप्लीट हुआ मैंने इसी दौरान कई किताबों का भी अध्ययन किया 

प्रोफेशन- मैंने आरएसपीएल कंपनी में 1 साल तक सेल्स डिपार्टमेंट में काम किया और उसके बाद मैंने एग्जाम पास ऐप जो एसएससी बैंक रेलवे की तैयारी करवाता है उसमें मैंने 7 महीने काम किया उसके बाद मैंने बैंकिंग सेक्टर में भी काम किया ग्राहक सेवा केंद्र के रूप में और इंटरनेट पर भी कई कार्य कर रहा हूं इसके अलावा मैंने कई गांव के गरीब बच्चों को फ्री में शिक्षा देने का भी काम किया उनकी जमीनी स्तर की शिक्षा जो बर्बाद कर दी गई है उसको सुधारने का भी काम किया

सामाजिक संस्था से जुड़ाव- जब मैं ज्ञानपुर में आया वहां पर एक साइन एकेडमी संस्था है जिसमें रविकांत भारती जी से मुलाकात हुई उनसे मुलाकात होने पर मेरी विचारधारा उनकी विचारधारा मिल रही थी वह भी सामाजिक कार्य कर रहे थे और मुझे भी समाज मैं फैल  रही बुराइयों और कुरीतियों को दूर करने की जिज्ञासा थी तब मैंने उनके साथ गांव में गांव में जाकर शिक्षा और सुरक्षा न्याय की बात करने लगा क्योंकि बिना अच्छी शिक्षा और शुद्ध व त्वरित न्याय का देश का भला नहीं हो सकता था

स्वर्ण भारत पार्टी ही क्यों चुना मैंने- भारत देश में अभी तक जितनी भी पार्टियां रही हैं मैं बचपन से देख रहा हूं कोई भी ऐसी पार्टियां नहीं है जो देश की सुरक्षा की बात करती हूं जो देश में व्यक्तिगत आजादी की बात करती हो जो शुद्ध व त्वरित न्याय की बात करती हो जो देश में समृद्धि की बात करती हो भारत में अभी तक जितनी भी पार्टियां हैं स्वर्ण भारत पार्टी को छोड़ सभी पार्टियां या तो समाजवादी विचारधारा की हैं या तो कम्युनिस्ट विचारधारा की हैं और इन विचारधाराओं से किसी भी देश का भला नहीं हुआ है जिन जिन देशों में यह विचार धारा लागू हुई वह देश बद से बदतर बन गया वहां गरीबी भुखमरी अशिक्षा ही फैली है वहां पर सरकार ही सारा काम करती है वहां पर कोई जवाबदेही नहीं होती है इसीलिए मैंने इस पार्टी को सोच समझकर इसमें जुड़कर काम करने का फैसला लिया और मैं इस बार 2022 में विधानसभा का चुनाव भदोही से लड़ रहा हूं